
Tadapna shayari
काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मोहब्बत की ठंड,
और तु तड़प के मांगे मुझे, कंबल की तरह।
तड़पन शायरी
तबीयत भी ठीक थी, दिल भी बेक़रार न था,
ये तब की बात है, जब किसी से प्यार न था।
तड़प शायरी हिंदी में
ऐसा नही कि, मेरे इन्तजार की उन्हें खबर नही,
लेकिन तड़पाने की आदत तो उनकी फितरत में शुमार है।
मोहब्बत की तड़प शायरी
सोई हुई तड़प को फिर से जगा रहा है कोई,
कहता भी कुछ नही पर हमे सता रहा है कोई
प्यार में तड़पने वाली शायरी
इश्क़ को भी इश्क़ हो तो फिर देखूं मैं
इश्क़ को भी कैसे तड़पे, कैसे रोये,
इश्क़ अपने इश्क़ में तड़प कर गुजर जाएगी यह रात भी आखिर,
तुम याद नहीं करोगे तो क्या सुबह नहीं होगी।
मिलने की तड़प शायरी
सोये हुए थे सुकून से अचानक तड़प उठे,
यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया।
तड़पना शायरी इन हिंदी
काश की मुझे मुहब्बत ना होती,
काश की मुझे तेरी आरज़ू ना होती,
जी लेते यू ही ज़िंदगी को हम तेरे बिन
काश की ये तड़प हमे ना होती।
मिलन की तड़प शायरी
बारिश की बूंदों जैसी तड़प है मेरे इश्क़ में,
तूँ जमीं बन जा मैं तुझ में मिल कर खाक हो जांऊ।
तड़प शायरी रेख़्ता
दिल का क्या है तेरी यादो के सहारे भी जी लेगा,
हैरान तो आंखे है जो तड़पती है तेरे दीदार को।
दिल की तड़प शायरी हिंदी तस्वीरें
तू ही मेरा दिल , तू ही मेरी धड़कन है,
तू ही मेरी साँसे , तू ही इसकी तड़पन है.
तड़पना शायरी
रखूंगी तुझे सदा इस दिल में संजोकर मैं,
यह जिंदगी अब तुझसे ही मेरे साजन है।
तड़पना शायरी असफी
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम,
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा,
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी,
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा।
तड़प शायरी असफी
राज दिल में छुपाये रहते हैं,
अपने आँखों से छलकने नहीं देते,
क्या ज़ालिम अदा है उस हसीं की,
ज़ख्म भी देते हैं और तड़पने नहीं देते।
Tadapna shayari images
तेरी याद के सहारे ही तो इश्क़ जिंदा है,
मर जाते तड़प क़े गर याद साथ न होती।
Tadapna shayari in hindi
प्यार की तड़प को दिखाया नही जाता ,
दिल में लगी आग को बुझाया नही जाता,
लाख जुदाई हो मगर ,
ज़िन्दगी के पहले प्यार को भुलाया नही जाता।
[Read more]
Tadapna shayari hindi
इश्क़ दीवाना हुस्न भी घायल दोनों तरफ़ इक दर्द-ए-जिगर है, दिल की तड़प का हाल न पूछो जितनी इधर है उतनी उधर है।
Tadapna shayari in English
यादें अपनी साथ ले जाओ मुझ को क्यो तड़पाती हैं,
मेरे ख्याल मेरे नस नस मे इस तरह कब्जा जमाती हैं
Tadapna shayari in urdu
ये दिल है मुहब्बत का प्यासा,
इस दिल का तड़पना क्या कहिये,
मायूस है हम , मगरूर हो तुम,
और इस दिल पर मिटना क्या कहिये।
Tadapna shayari dp
सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको,
किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको,
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा,
अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको।
Mohabbat me tadapna shayari
कहाँ की शाम और कैसी सहर,
जब तुम नही होते तड़पता है ये दिल आठो पहर
Pyar me tadapna shayari in hindi
कुछ तो तरस खा मेरे तड़पते दिल पर ऐ बेवफा,
मैंने मोहब्बत ही नहीं इबादत भी की है तेरी।
Yaad me tadapna shayari
वो नशा है तेरे जिस्म में,आग लगा दे पानी मे,
डूब जाऊ तेरी झील सी आंखों में,
आ प्यास भुझा दे इस तड़पती जवानी में।
Dil ka tadapna shayari
जब दिल ने तड़पना छोड़ दिया,
जलवों ने मचलना छोड़ दिया,
पोशाक बहारों ने बदली,
फूलों ने महकना छोड़ दिया।
Pyar me tadapna shayari images
यूँ पल-पल हमें सताया ना कीजिये,
इस तरह हमारे दिल को तड़पाया न कीजिये,
क्या पता कल हम हों ना हों इस जहाँ में❓
यूँ हमसे आप नजरें चुराया न कीजिये।
[read more]
Alvida Shayari, quotes, status
Tadapna shayari for love
दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे,
एक कान के नीचे लगा दूंगी तो पल में सुधर जाओगे।
Tadapna shayari for gf
तड़प के जब मेरे इश्क़ में तू रोना चाहेगी,
मेरी याद तो आएगी मगर ये बेवफ़ा तू मुझे न पायेगी।
Tadapna shayari status
बस दर्द अश्क तन्हाई और तड़प,
क्या करेगी मौत मेरी जिंदगी लेकर
Tadapna shayari photo
मेरे यार को मेरी तकलीफ और दर्द से कभी कुछ फर्क ही नहीं पड़ा.
मैं बेवकूफ की तरह खुद को तड़पा रहा हूं।
Tadapna shayari image download
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता और रात भी बडी तड़पाती है,
क्या करू यार तेरी याद ही जो इतनी आती है।
Shayari on tadapna
तेरे दीदार का नशा भी अजीब हैं,
तु ना दिखे तो दिल तडपता हैं.
और तु दिखे हैं तो नशा और चढता हैं।
Tadapna shayari apnishayeri
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है.
Tadapna shayari asfi
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है ।
Tadapna shayari gulzar
तडप तेरे इंतजार मे ए मौहब्बत जो है,
हमे बेकरारी ये दूर कब तक तन्हा यू रख पायेगी तुम्हे।
[read more]
Bewafai shayari,quotes,status-बेवफाई शायरी
Tadapna shayari urdu
ये शायरीयाँ कुछ और नहीं बेइंतहा इश्क है,
तड़प उनकी उठती है और दर्द लफ्जों में उतर आता है।
Tadapna status in hindi
वापस ले लो वो सारी यादे,
तड़प और आंसु, जुर्म कोई नही हे मेरा तो फिर ये सज़ा कैसी।
Intezar me tadapna
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता है.
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को अपना हो कर ,
किसी और के लिए धड़कता है।
Shayari about tadapna
चूम कर कफ़न में लिपटें मेरे चेहरे को,
उसने तड़प के कहा नए कपड़े क्या पहन लिए,
हमें देखते भी नहीं।
Tadapna status in hindi
खुदा करे मोहब्बत के रेगिस्तान में
तुझे लगे मेरे इश्क़ की प्यास,
और तू तड़पे मेरे लिए प्यासे की तरह।
Tadapna quotes
दिन भर तड़पती रही तेरी यादों के साथ,
किसी ने पूछा तो कहा तबीयत ठीक नहीं।
Tasawwur me tadapna shayari
रात भर उन का तसव्वुर दिल को तड़पाता रहा,
एक नक़्शा सामने आता रहा जाता रहा।
अख़्तर शीरानी
Muhabbat me tadap shayari
अगर पता होता कि इतना तड़पाती है मोहब्बत,
तो कसम से दिल लगाने से पहले हाथ जोड़ लेते।
Dil ki tadap shayari
काश वो समझते इस दिल की तड़प को तोह
हमें यु रुसवा ना किया जाता.
Zindagi aur maut ke liye tadapna
यें बेरुखी भी उनकी मंजुर थी हमें
एक बार बस हमें समझ लिया होता।
जो दे रहे हो हमें ये तड़पने की सज़ा तुम,
हमारे लिए ये सज़ा ऐ मौत से भी बदतर है
Tadapna shayari on life
तड़प कर देखो किसी के इंतजार में,
तब समझ आयेगा इंतजार क्या होता है.
बिना तड़पे ही मिल गये तो कैसे जान पाओगे
सच्चा प्यार क्या होता है।
Shayari on tadapna on life
कफन उठा कर ना दिखाना उसको चेहरा मेरा,
क्योकि उसको भी पता चले कि,
यार का दीदार ना हो तो कितनी तडप होती है
Ishq me tadapna
अब तो आ जाओ,
तुम्हारी याद में मेरा इश्क तड़प रहा हैं।