Jhoot Shayari. Jhoothe logo ka duniya mei hona koi kami ni batata. Un jhoothe logo ke liye bhi shayari to rur banti hai.
Humne niche kaafi jhooth shayari diye hue hain aap unhe istemal kar sakte hain.
Jhoot Shayari
दिल में झूठ रखने वाला
जुबान से सच क्या बोलेगा,
जिसकी सोच ही गलत हो
वो अच्छाई को क्या तोलेगा.
Jhoot shayari
……………………………………………..
झूठ के नाव सच के समंदर में चलते नही,
झूठ बोलने वाले अपना स्वभाव बदलते नही।
shayari about jhoot
……………………………………………..
माना झूठ बोलकर तुम तरक्की कर लोगे,
अंतिम समय में तुम खुदा को क्या जवाब दोगे।
……………………………………………..
jhoot shayari
झूठ बोलकर भी अब लोग दिल चुराते है,
सच बोलने वाले दीवाने ठोकरे खाते है।
……………………………………………..
Jhooth Status
जिंदगी में सच के दम पर आगे बढ़ते है,
झूठ बोलकर बुलंदी पर भी पहुंचने पर अफ़सोस होगा।हम तो वो हैं जो निगाहों से निगाहों की बात जान लेते है,
तुझसे हमने इश्क़ किया है इसलिए तेरा झूठ भी सच मान लेते है.
……………………………………………..
Sach bolne ki saza Quotes
ऊँचें आसमान से मेरी जमीन देख लो,
तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो,
अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो
एक झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो.
……………………………………………..
jhut bolne wale log status
झूठ से, सच से जिससे भी यारी रखे,
आप तो अपनी तकरीर जारी रखे,
बात मन की कहें या वतन की कहें
झूठ बोले तो आवाज भारी रखे.
……………………………………………..
jhut bolne wale log status
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नीं सिवा तेरे मेरे पास.झूट पर उस के भरोसा कर लिया
धूप इतनी थी कि साया कर लिया
शारिक़ कैफ़ी
……………………………………………..
jhut bolne wale se nafrat
वो झूट बोल रहा था बड़े सलीक़े से
मैं ए’तिबार न करता तो और क्या करता
वसीम बरेलवी
……………………………………………..
jhoot dp for whatsapp
झूट के आगे पीछे दरिया चलते हैं
सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा
वसीम बरेलवी
……………………………………………..
jhoot shayari dp
झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए
और मैं था कि सच बोलता रह गया
वसीम बरेलवी
……………………………………………..
jhoot dhoka quotes
जी बहुत चाहता है सच बोलें
क्या करें हौसला नहीं होता
डॉ. बशीर बद्र
……………………………………………..
jhoot bolna quotes in hindi
मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी
वो झूट बोलेगा और ला-जवाब कर देगा
परवीन शाकिरजिंदगी का क्या पता कल क्या हो,
झूठ बोल दो अगर किसी का भला हो।
……………………………………………..
jhoot quotes in hindi images
जब झूठ अपने अपनो से कहने लगते है,
तब वो अपनो के दिल से उतरने लगते है।सच बोलकर मैंने इज्जत गंवाई है,
तो झूठ बोलने में क्या बुराई है।
……………………………………………..
jhoot images with quotes
Jhoot Shayari in Hindi
तुम्हारी झूठी बातों पर ऐतबार कौन करेगा,
ठहरो मेरे दोस्त झूठ को ही ये दुनिया प्यार करेगा।
……………………………………………..
jhoot bolne wale log quotes in urdu
दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ पति बोलते है,
समझ में नही आता पत्नी से डरते है या प्यार करते है।
……………………………………………..
jhoot bolna quotes in english
झूठ बड़ी आसानी से पकड़ा जाता है,
बोलने वाले को यह समझ में नही आता हैझूठ को शर्म आती है,
जब वो सच से नजरें मिलाता है।
……………………………………………..
shayari on jhoot bolna in urdu
सच का दामन जब छूट जाता है,
तब झूठ का आईना टूट जाता है।
……………………………………………..
jhoot status in urdu
झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है,
कि झूठ को हमेशा याद रखना पड़ता है.झूठ बोलकर दिल तोड़ने से अच्छा है,
सच बोलकर साथ छोड़ देना।
……………………………………………..
jhoot shayari in urdu
झूठी बातें बड़ी तेजी से फैलाई जाती है,
सच कड़वा होता है इसलिए छुपाई जाती है।
……………………………………………..
jhoot shayari 2 line
झूठ का दामन जो थामें वो दुख के सागर में जाता है,
सच का दामन जो थामें वो सुख के सागर को पाता है।झूठ बोलने में बड़ा मजा आता है,
जान निकल जाती है जब सजा पाता है।
……………………………………………..
hoot shayari in english
कितना गुस्सा आता है ना उस वक्त जब कोई,
आपसे झूठ बोले और आपको सच पता हो.
……………………………………………..
jhoot par shayari
सच को दिल में बसाया जाएं,
झूठ की औकात को दिखाया जाएं।तुम्हारे झूठ बोलने से मुझे कोई परेशानी नहीं है, मगर आज के बाद मैं तुम पर भरोसा नहीं कर पाऊंगा.
……………………………………………..
Jhoot mat bolo shayari
झूठ की नींव कमजोर होती है, इस पर रिश्तों का बनाया गया महल जल्द ही गिर जाता है.
……………………………………………..
Jhoot mat bolna shayari
जब तक सच जूते पहन रहा होता है, तब तक एक झूठ आधी दुनिया की सफर कर सकता है.
……………………………………………..
Jhoot dhoka shayari
झूठ का कद आपको बड़ा दिखता है मगर हकीकत में सच का ही कद बड़ा होता है.झूठ की तारीफ़, सच का मजाक
कुछ ऐसा है आजकल दुनिया का मिजाज.
……………………………………………..
Jhoot shayari image download
दिखावे की जरूरत तो झूठ को होती है,
सच के लिए तो सच्चाई की रौशनी ही काफी होती है.
……………………………………………..
मुस्कुरा कर महफ़िल में दर्द को दबाया उसने,
झूठ तो बोला नहीं, सच मगर छुपाया उसने.
……………………………………………..
Jhoot mat bolo shayari
दोपहर तक बिक गया, बाजार का हर एक झूठ
और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा.जब से हमने झूठ बोलना सीख लिया,
कई अजीज दोस्तों को इसने छीन लिया.
……………………………………………..
सच कड़वाहट लिए मुँह खोलता है,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है.
……………………………………………..
Jhoot sad shayari English
तुम्हारे झूठ पर एतबार करूँ, इतना प्यार नहीं,
मैं आईना हूँ मेरे दोस्त, सुबह का अखबार नहीं.
……………………………………………..
जिन्दगी की शिकायतें सभी के सामने क्यों खोल देना,
कोई हाल पूछे तो सिर्फ झूठ बोल देना.कहते है झूठ के पाँव नहीं होते,
मगर फिर भी चलता बहुत है.
……………………………………………..
Ek jhoot shayari
झूठ बोलने से सच छुपता नहीं,
घड़ी बंद होने पर समय रूकता नहीं.
……………………………………………..
सब कुछ झूठ होता है फिर भी सच्चा लगता है,
इश्क़ में जान बूझकर धोखा खाना भी कितना अच्छा लगता है.
……………………………………………..
Jhoot freb shayari
ऐ दिल चल छोड़ अब ये पहरे,
ये दुनिया है झूठी यहाँ लोग है लुटेरे.वो झूठ भी सच लगता है,
जब कोई गम में तसल्ली देता है.
……………………………………………..
Jhoot Shayari in Hindi
इन्सान जब दिल के हाथों मजबूर होता है,
तो झूठे प्यार पर भी बड़ा गूरूर होता है.
……………………………………………..
Jhoot shayari facebook
महबूब की झूठी तसल्ली भरी बातें भी,
दिल को बड़ा ही सुकून पहुंचाती है.
……………………………………………..
बेहिसाब झूठ कहा तो खुदा मान बैठे,
जरा सा सच बोल दिया तो बुरा मान बैठे.झूट कहने लगा सच से बचने लगा,
ये झूटा चेहरा उसपर कितना जचने लगा.
……………………………………………..
Gf jhoot shayari
चेहरे की मुस्कान झूठी है,
हर दिल में एक ख्वाहिश अधूरी है.
……………………………………………..
झूठ फरेब शायरी
खफा होने से पहले कोई वजह तो बताते जाते,
वजह नहीं तो ना सही झूठा कोई इल्जाम ही लगाते जाते.मैं तुम पर इतना यकीन करता था,
तुम्हारे झूट को झूट कैसे मैं कहता.
……………………………………………..
Jhoot ki shayari
एक जन्म का साथ ढंग से निभाया नहीं जाता है,
ना जाने कैसे लोग साथ जन्म साथ निभाने का झूठ बोलते है.
……………………………………………..
मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोये,
बड़ी चोट खाई जवानी पे रोये.
……………………………………………..
Jhoot hi shayari
ऐ दिल चल छोड़ अब ये पहरे,
ये दुनिया है झूठी यहाँ लोग हैं लुटेरे.कैसे कहूँ मुझे तुमसे मोहब्बत नहीं है,
झूठ बोलने की मुझको आदत नहीं है.
……………………………………………..
तुम्हारे हर झूठ को मैं सच मानती हूँ,
जबकि सच क्या है?
ये मैं बहुत अच्छी तरह से जानती हूँ.
Also Read: Promise day shayari
……………………………………………..
Jhoot sach ki kahani
झूटे बातों से दिल जीतने वाले
तू क्या जाने दिल की आंसुओं की सच्चाई.हाँ मैं तुम्हें भूल चूका हूँ,
और अब मैं झूठ भी बोल चूका हूँ.
……………………………………………….
झूट पर शायरी
लोग प्यार में कुछ सीखे ना सीखे,
झूठ बोलना तो सीख ही लेते है.
Log Pyar Me Kuchh Seekhe Na Seekhe,
Jhooth Bolna To Seekh Hee Lete Hai.
Sab jhoot hai shayari
कौन कहता है कि आईना झूठ नहीं बोलता,
अक्सर देखा है मैंने खुदको उसमें मुस्कुराते हुए.