Ghamand Shayari. Dusre jo kisi ka esa bolna na pasand krte hain vo ghamand hai. Un ghamandi logo ko sabak sikhane ke liye shayari bhi honi chahiye.
Humne niche Ghamand Shayari diye hue hain aap unhe check kr lijie.

घमंड शायरी
घमंड न कर बंदे अपने वक़्त का,
क्योंकि बदलता है ये हर शख्स का।
घमंड शायरी रेख़्ता
बोल दिया होता तुम्हें दर्द देना है,
ऐ जिंदगी मोहब्बत को बीच में,
लाने की क्या जरूरत थी।
घमंड शायरी डाउनलोड
इतना घमंड किस बात का है तुम्हे,
तुम आज जो भी हो ना मेरी वजह से हो।
मत कर इतना गुरुर सूरत पर ए हसीना
गुरूर की हैसियत बस इतनी सी है
बस एक पल दूर है अब वो टूटने से।
शायरी घमंड पर
जब घमंड इंसान के सिर पे चढ़ जाता है ,
तब इंसान कुछ देख नहीं पाता है।
और जब घमंड चूर-चूर होता है ,
तो हर रिश्ता उस इंसान से दूर होता है
घमंडी लोग के लिए शायरी
शीशा और घमंड
जब भी टूट कर चूर होते है ना
तो चुभते बहुत हैं।
घमंडी आदमी के लिए शायरी
मत इतरा अपने गुरूर के मकान पर
ये बनता नहीं अगर एक मजदूर न होता।
घमंडियो के लिए शायरी
किस बात का बन्दे तुझे गुरूर है ,
कि पैसा और शोहरत चारो ओर है।
एक दिन ये सब कुछ छूट जाएगा ,
तब तू किस बात का घमंड दिखाएगा।
सुंदरता पर घमंड शायरी
घमंड के बादलों से घिरे इंसान को
सूरज कभी नज़र ही नहीं आ सकता।
खूबसूरती का घमंड शायरी
जब कुछ कर लो तो गर्व के क़रीब रहना
पर गुरूर से दूर रहना।
पैसे का घमंड स्टेटस इन English
फायदा नहीं इतना पढ़ कर कामियाब होने का,
अगर गर्व और गुरूर में फ़र्क़ ही न पता चले।
[read more]
Dushman shayari, quotes, status -दुश्मन पर शेर
घमंड उर्दू शायरी
रिश्तों में घमंड नहीं प्यार रखो,
सबकी तरफ अपना विशिष्ट व्यवहार रखो।
रिश्तों में खुद-ब-खुद सुधार होगा ,
अगर अपना अच्छा आचार-विचार होगा।
नौकरी का घमंड शायरी
घमंड जब घुसा इंसान के शरीर में
इंसान झुकने की कोशिश भी खड़े-खड़े करने लगा।
खूबसूरती पर घमंड शायरी
घमंड हो जाता है इंसान को छोटी-छोटी बात पर
इंसान का घमंडी होने के लिए बड़ा होना ज़रूरी नहीं है।
घमंड पर कविता
जिस ज्ञानी को अपने ज्ञान पर घमंड हो,
वह इस दुनिया का सबसे बड़ा मूर्ख है।
मत कर इतना गुरुर सूरत पर ए हसीना
मुझे लगा तू मेरे प्यार से अंजानी है ,
पर मैं नहीं जानता था कि
घमंड तेरी निशानी है ।
राजनीतिक घमंड शायरी
गुरूर का भार इतना भारी होता है की
इंसान उसे उठाते-उठाते दूसरों की नज़रों से ही गिर जाता है।
घमंड शायरी 2 लाइन
घमंड की गिरफ्त में फंसे लोग
कभी इसके चुंगुल से सही सलामत रिहा नहीं होते हैं।
घमंडी रिश्तेदार शायरी
घमंड का पारा जब सर चढ़ जाता है,
इंसान अपनी हद से आगे बढ़ जाता है।
घमंडी दोस्त के लिए शायरी
हमें लगा रूठे हो तुम,
तभी हमसे झगडे हो तुम.
सोचा लौट कर आओगे ,
पर बेहद घमंडी हो तुम ।
इतराने पर शायरी
हौसलों को हमेशा हवा में रखना
पर कुछ हासिल करने के बाद
हवा में मत उड़ने लगना।
घमंड किस बात का है जनाब
इस छोटी सी ज़िन्दगी में काम बड़े-बड़े करना
पर कभी गलती से घमंड मत करना।
पैसे का घमंड स्टेटस इन हिंदी
बहुत घमंड है तुझे हुसन का,
ये हुसन तो एक दिन ढल जाएगा.
जब घमंड दूर होगा तेरा ,
आशिक तेरा कही ओर निकल जाएगा ।
पैसे का घमंड शायरी
घमंड से भी खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते कसूर हर बार
गलतियों का नहीं होतातूफान में कश्तियां
घमंड में हस्तियां डूब जाती है।
घमंड तोड़ने वाली शायरी हिंदी
उन को बहुत ग़ुरूर था अपनी वफ़ाओं पर
हम भी वहीं अड़े रहे अपनी वफ़ा के साथ।
घमंड वाली शायरी
तुम खुद बेहद खूबसूरत हो,
इसलिए हमसफ़र भी सुन्दर मांगती हो.
अपने इस घमंड के तले फिर ,
कुछ और ना देखना जानती हो।
[read more]
Nafrat shayari ,quotes, status -shayari on hate
ईगो पर कविता
ऊँचाई पर चढ़कर कभी गुरूर मत करना
ढलान वही से शुरू होती है।
घमंड शायरी इन हिंदी
घमंड से हर कोई दूर होता है ,
एक ना एक दिन तो घमंड चूर होता है ।
Ghamand shayari in hindi
घमंड न करना जिन्दगी मे तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है।
Ghamand shayari in English
आईना उतना ही देखो जितनी देर में संवर सको
पल पल में आईना देखना आरज़ू ऐ घमण्ड है।
Ghamand shayari in urdu
गलत सोच और गलत अंदाजा इंसान को हर रिश्ते से
गुमराह कर देते है
Ghamand shayari image
घमण्ड और पेट एक हद तक ही बढ़ने चाहिए
यदि दोनों बढ़ जाए तो
इंसान चाह कर भी अपनों को गले नही लगा सकता।
Ghamand shayari rekhta
ना ही तेरी शान कम हो जाती
ना ही रुतबा कम हो जाता
गुस्से में जो कहा था
वही बस हंसकर कहा होता।
Ghamand shayari asfi
अर्ज़ किया है-
घमंड ना कर बन्दे
अपने वक़्त का,
क्यूंकि बदलता है ये
हर शख्स का ।
Ghamand shayari apnishayeri
वक्त तो सबका बदलता रहता है
इस पर घमंड क्या करना
कुर्सी तो वही रहेगी
बस आने जाने वाले लगे रहेंगे।
Ghamand par shayari
बहुत घमंड भी था
मुझे तुम्हारा होने का
पर घमंड था ना
एक दिन टूटना ही था ।
Shayari on ghamand
तुझसे अलग होने के बाद
मुझे तेरे घमंड का पता चल गया
लोग सिर्फ पैसे वाले इंसानों से ही
बात करना पसंद करते हैं ।
Ghamand shayari 2 line
मत कर इतना घमंड बहुत पछताएगा
एक दिन खुद ही अपनी नजरो में
गिर जाएगा ।
Ghamand shayari dp
हम खुदा से उस शक्स को
पाने की दुआ कर बैठे है
जिसे खुद के होने पे ही
इतना घमंड है ।
Ghamand shayari hindi 2 line
मेरे सारे कसूरों पर भारी मेरे एक कसूर है
मैं उसे पसंद करता हूँ बस इसी बात का
उसे गुरूर है
Ghamand shayari in hindi status
किस बात का इतना घमंड
किस बात का इतना गुरूर
वक़्त के हाथों बने सब शेर
वक़्त ही करे सब चकनाचूर।
Shayari about ghamand
लोगो से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे
हम घर से दवा नही माँ की दुआ लेकर निकलते हैं।
Ghamand attitude shayari
चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह
मगर ख़ामोश हूँ अपनी तक़दीर की तरह ।
Ghamand shayari attitude
गुरूर के भी अजब हैं किस्से आज मिट्टी के ऊपर
कल मिट्टी के नीचेमुझे तलाश है जो मेरी रुह से प्यार करे।
वरना इन्सान तो पैसों से भी मिल जाया करते हैं ।
Shayari about ghamand in hindi
हम को खरीदने की कोशिश मत करना
हम उन पुरखो के वारिस है
जिन्हो ने मुजरे में हवेलिया
दान कर दी थी।
Ghamand bhari shayari
कहीं का ग़ुस्सा कहीं की घुटन उतारते हैं
ग़ुरूर ये कि हम काग़ज़ पे फ़न उतारते हैं।
Ghamand shayari boy
बोल दिया होता तुम्हे दर्द देना है ऐ ज़िंदगी
मोहब्बत को बीच में लाने की क्या जरुरत थी।
Best ghamand shayari
मैं एक हाथ से सारी दुनिया के साथ लड़ सकता हूँ
बस मेरा दुसरा हाथ तेरे हाथ में होना चाहिए।
Ghamand chur shayari
वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता हैं,
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूढ़ता हैं।
Ghamand nahi karna chahiye shayari
तूने फेसले ही फासले बढाने वाले किये थे
वरना कोई नहीं था तुजसे ज्यादा करीब मेरे।
Ghamand shayari dp pic
मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में
बाद में पता चला की सब चाहते हैअपनी ज़रूरत के लिए।
Ghamand shayari dost
चेहरे पर हंसी छा जाती हैं
आँखों में सुरूर आ जाता हैं
जब तुम मुझे अपना कहते हो
मुझे खुद पर गुरूर आ जाता हैं।
Ghamand par shayari dp
मैं अन्धेरा हूं तो अफसोस क्यूं करूं
मुझे गुरूर है रोशनी का वजूदमुझसे है।
Ghamand shayari download
खुद को बुरा कहने की हिम्मत नहीं
इसलिए वो कहते है ज़मानाख़राब हैं।
Ghamand shayari for friend
जिनमें कुछ नहीं होता है ना
उनमें घमंड बहुत होता है।
ghamand shayari for gf
तेरी अकड़ दो दिन की कहानी हैं
मेरा गुरूर तो खानदानी हैं।
Funny shayari on ghamand
अगर घमण्ड की कीमत मालूम करनी है
तो इसे OLX पर डाल दो
देखते है कितने खरीददार मिलते हैं।
Shayari for ghamand
न मेरा एक होगा न तेरा लाख होगा।
न तारीफ़ तेरी न मेरा मजाक होगा
गुरूर न कर शाह-ए-शरीर का
मेरा भी खाक होगा
तेरा भी ख़ाक होगा।