Bhagavan

History Of Indian Gods | भारतीय देवताओं का इतिहास

Dushmani shayari, quotes, status -दुश्मन पर शेर

Dushmani Shayari. Dushman har kisi ka aaj ke time pe hota hi hai. Lekin hmesha dushman hi dushman nahi hota balki koi apna bhi dushman bn jata hai.

Humne aapke liye dushmani shayari niche diye hue hai. Aap unhe niche dekh sakte hain.

dushmani shayari

दुश्मनी पर शेर

मेरे दुश्मनो मुझे तुमसे बस इतना कहना है,

मुझे तुम्हारी असल औकात दिखाते रहना हैं।

दोस्ती दुश्मनी पर शायरी

ना जाने इस जमाने को क्या हो गया है,

प्यार से रहने की बजाय दुश्मनी करने का इन्हे चसका लग गया है।

धमकी दुश्मनी शायरी फोटो

अगर लोगो को सच्चाई से रुबरु कराओ तो धन्यवाद करने की बजाय वो हमें अपना दुश्मन समझने लगते है।

दुश्मनी स्टेटस फोटो

फिर ख़ाक मजा है जीने में,

जब आग ना लगे दुश्मन के सीने में।

दुश्मनी स्टेटस 2020

उसका ये अंदाज़ भी दिल को भा गया हैं,

कल तक जो दोस्त था आज दुश्मनी पर आ गया हैं।

Attitude दुश्मन को जलाने वाली शायरी

हम दुश्मन को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,

हाथ नहीं उठाते बस नजरों से ही गिरा देते हैं।

दुश्मनी की शायरी हिंदी में

कभी ख़ुद को मेरे प्यार में भुला कर देख,

दुश्मनी अच्छी नहीं मुझे दोस्त बना कर देख।

2020 का दुश्मनी स्टेटस

दुश्मनों की महफ़िल में चल रही थी, मेरे कत्ल की तैयारी,

 मैं पहुंचा तो बोले यार, बहुत लम्बी उम्र है तुम्हारी।

दोस्ती दुश्मनी स्टेटस

मुझसे जो भी शक्श दुश्मनी करता है, 

उसे फिर अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।

दुश्मन की औकात शायरी

जिंदगी वही लोग शानदार जीते है ,

जो दुश्मन कम और दोस्त ज्यादा बनाते है।

शत्रु के लिए शायरी

दुश्मन भी मेरे मुरीद है शायद वक़्त बे वक़्त मेरा नाम लिया करते है ,,

मेरे गली से गुजरते है छुपा के खन्जर रू-ब-रू होने पर सलाम

दुश्मनी स्टेटस डाउनलोड

दुश्मन भी मैं सोच समझकर बनाता हूँ, 

उनको उनकी असल औकात से मैं बड़ी शिद्दत से रुबा रु कराता हूँ।

दुश्मनी स्टेटस 2021

कुछ न करने से उलझन होती हे खुद को,

और कुछ कर जाने से उलझन होती हे दुसरो को।

दुश्मनी स्टेटस ट्विटर

दोस्तों आज मैं तुमको एक बात बताता हूँ,

दोस्ती हो या दुश्मनी दोनों ही रिश्ते मैं बड़ी शिद्दत से निभाता हूँ।

दुश्मन को जलाने वाली शायरी हिंदी में

हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देखकर करते है,

बच्चो को छोड़ देते है और बड़ो को तोड़ देते हे।

दोस्ती दुश्मनी की शायरी

दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद,

उन्हे कुचलने का मज़ा ही कुछ और होता है।

रॉयल दुश्मनी स्टेटस

जो दिल के करीब थे वो जबसे दुश्मन हो गए

जमाने में हुए चर्चे हम मशहूर हो गए।

दुश्मन को जलाने वाली शायरी in English

जगह ही नही दिल में अब दुश्मनों के लिए,

कब्ज़ा दोस्तों का कुछ ज्यादा ही हो गया है।

Dushman ko dhamki shayari

वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,

पर बीच में आ जाये तो हम शेर को भी नहीं छोड़ते है।

Dushman shayari photo download

देखा तो वो शख्स भी मेरे दुश्मनो में था,

नाम जिसका शामिल मेरी धड़कनों में था।

Dushman ke liye shayari download

मुझे एक दिक्कत का सामना क्या करना पड़ा,

मेरे दुश्मनो के बीच ख़ुशी का माहौल बन गया।

Shayari for dushman

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,

ऐ खुदा दुश्मन भी मुझे खानदानी चाहिए।

Shayari for dushman in hindi

दुश्मनी नहीं सबसे दोस्ती पालो,

हर किसी का दिल तोड़ने की नहीं बल्कि जोड़ने की आदत डालो।

Shayari for dushman in English

दोस्तो ने दिया है इतना प्यार यहाँ तो दुश्मनी का हिसाब क्या रखें ,

कुछ तो जरूर अच्छा  सभी में फिर बुराइयों का हिसाब क्यों रखे।

Dushman shayari hindi me

करें हम दुश्मनी किससे, कोई दुश्मन नहीं अपना,

मोहब्बत ने नहीं छोड़ी, जगह दिल में अदावत की।

Dushman shayari hd image

इस दिल को दर्द तब हुआ जब वो भी हमारे दुश्मनो की टोली में शामिल हो गए।

Dushman shayari hindi with image

प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो मुझसे कर लो,

और बदले में उससे दोगुना मुझसे ले लो।

Dost duahman shayari hindi

हम अपने से ज्यादा दुश्मनो पर नज़र रखते हे।

इसलिए तो, कब अपने दुश्मन बन जाते हे पता ही नहीं चलता।

Dushman shayari photo hindi

ये कह कर मुझे मेरे दुश्मन हँसता छोड़ गए,

तेरे दोस्त काफी हैं तुझे रुलाने के लिए.

Dushman love shayari

जीस्म पर खरोच दे दोगे तो चलेगा

मगर आत्मसम्मान पर खरोच और

दुश्मनी बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करूंगा

Dushman ke liye shayari dp

दुश्मनी भी आवश्यक है जब बाते

अधिकार चरित्र एवं सम्मान की नहीं हो

Dushman dost shayari

रिश्ते में प्यार की ताक़त कुछ वक़्त बीत जाने के बाद पता चलती हे,

वरना पहली मुलाकात में तो दुश्मन भी प्यार से बाते करता हे।

Dushman shayari couple

समय कितना भी खराब हो

मैं उधार दुश्मनी एहसान नही लेत

Dushman challenge shayari

तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले,

जो हर बात पर कहते हैं तुम्हें नहीं छोड़ेंगे

Best duahman shayari

दुश्मन प्यारा नहीं होता,

वो एक ही इंसान ऐसा होता हे,

जो हमारी कमजोरी और

हमारी ताक़त की परख रखता हे।

Dushman ka birthday shayari

दुश्मनी लौट कर जरूर आएंगे

आपकी सफलता देख कर

Duahman se badla shayari

कभी ख़ुद को मेरे प्यार में भुला कर देख,

दुश्मनी अच्छी नहीं मुझे दोस्त बना करे देख

Duahman shayari for boyfriend

मेरी नाराज़गी पर हक़ मेरे अहबाब का है बस,

भला दुश्मन से भी कोई कभी नाराज़ होता है

Dushman bhi shayari

अब न यकीन किसी पर करीब से करेंगे,

दुःख सुख अपने किसी करीब से करेंगे,

दोस्त ही आखिर बन गए दुश्मन मेरे,

जब कभी की दोस्ती तो सीधे रक़ीब से करेंगे।

Dushman badla shayari

अभी तो बदला लेना बाकी है

हाँ अकेले है और अकेले ही दुश्मनी काफी ह

Dushman bhai shayari

दुश्मनी लाख सही ख़तम न कीजिये रिश्ता,

दिल मिलें या न मिलें हाथ मिलाते रहिये

Apna dushman shayari

कुछ न उखाड़ सकोंगे तुम हमसे दुश्मनी करके,

हमें बर्बाद करना चाहते हो तो हमसे मोहब्बत कर लो

Dushman par shayari

फ़िक्र करने वाले काम मिलते हे दुनिया में,

दुश्मन तो सारा जहा हे।दुश्मनी हो जाती है

Dushman apne shayari

मुफ़्त में सैकड़ों से ‘साहब’

इंसान का बेहतरीन होना भी एक गुनाह है.

Dushman ki aukat shayari

दुश्मनी जम के करो पर इतनी गुंजाईश रहे,

कल जो हम दोस्त बन जाए तो शर्मिंदा न हो

Dushman shayari 2 line

प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता

ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता

दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की

उसके बिना जिया नहीं जा सकता

Dushman shayari photo

देखा तो वो शख्स भी मेरे दुश्मनो में था,

नाम जिसका शामिल मेरी धड़कनों में था

Dushman shayari status

चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी हैं, तीर की तरह,

मगर खामोश रहता हूँ, अपनी तकदीर की तरह

Dushman शायरी

जिस खत पे ये लगाई उसी का मिला जवाब,

इक मोहर मेरे पास है दुश्मन के नाम की

Dushman shayari dp

अपनी मोत का मेने अनोखा जाल बन लिया,

एक दुश्मन को मेने मेहबूब चुन लिया।

Dushman shayari wallpaper

मास्क लगा कर 2 महीने में थक गया वो दुसम

जो कहता था औरत को हमेशा पर्दे में रहना चाहिए

Funny dushmani shayari

खुदा करे जो भी करे मुझसे दोस्ती,

उसकी सारी हसरत दुआ बन जाये,

और जो भी करे मुझसे दुश्मनी,

उसकी क्रश उसके बच्चो की बुआ बन जाये।

Dushman shayari image

दुश्मनों से क्या ग़रज़ दुश्मन हैं वो

दोस्तों को आज़मा कर देखिए

Dushman shayari in English

पता था वो दुश्मन दबाना चाहते थ

फिर भी हम उन्हें आजमाना चाहते थे

Dushman shayari in urdu

उसके दुश्मन है बहुत आदमी अच्छा होगा,

वो मेरी ही तरह शहर में तन्हा होगा

Dushman shayari

दोस्ती जब किसी से की जाये,

दुश्मनो की भी राये ली जाये।

Dushman shayari in hindi

दुश्मन को कैसे खराब कह दूं ,

जो हर महफ़िल में मेरा नाम लेते है

Must Read: Bhoolna shayari, quotes, status -भूलने पर शायरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhagavan © 2023 Frontier Theme