Bhoolna shayari, quotes, status -भूलने पर शायरी

Bhoolna Shayari. Yadon mei uss insan ka hona or fir usko bhool jana aasan hota hai kya? To bhoolne ke upar shayari bhi humne aapke liye.

Humne niche Bhoolna Shayari diye hue hain.

bhoolna shayari

Bhoolna Shayari रेख़्ता

आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम,

ये किसने कह दिया कि तुझे भूल गए हैं हम।

गम भुलाने वाली शायरी

भूल गया था जो मंजर, वो जमाना याद आया

मुद्दतों बाद दिखी तुम, वो फ़साना याद आया।

भूलना शायरी इन हिंदी

भूल कर उसे, हम चैन से सोते,

काश इश्क में काम इतने आसान होते।

भूल जाना स्टेटस इन हिंदी

न मेरा एक होगा न तेरा लाख होगा

न तारीफ़ तेरी न मेरा मजाक होगा

गुरूर न कर शाह-ए-शरीर का

मेरा भी खाक होगा

तेरा भी ख़ाक होगा।

लोग भूल जाते है शायरी SMS

दरख्त-ए-याद पे मेरे कोई झूलता नहीं,

मैं माफ़ कर देता हूँ मगर भूलता नहीं।

भूल गए नंबर या नाम हमारा शायरी

भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझकर भूल जाना,

पर भूलना सिर्फ़ भूल को, भूल से भी हमें ना भुला जाना।

दोस्त भूल गए शायरी

मोहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है,

याद आयेंगे बहुत जरा भूल के देखों।

किसी को भूल जाने वाली शायरी

हम अक्सर जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग पाते है,

जिसकी मुस्कुराहट देखकर हम अपने सारे गम भूल जाते है।

प्यार को भूल जाने वाली शायरी

बड़ी मुश्किल से मिलते हैं चाहने वाले,

क्यों भूल जाते हैं ये नफरत करने वाले।

भूलने की शायरी

माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,

भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।

भूल पर सुविचार

अगर तेरी मजबूरी है भूल जाने की,

तो मेरी आदत है तुझे याद रखने की।

कुछ लोग अपनी औकात भूल जाते है

भूलना चाहे जिसे दिल वही क्यूँ याद आये,

लाख कोशिशें करें हम फिर भी भूल ना पायें।

लोग भूल जाते है शायरी english

आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा,

आपकी सांसो से है नाता हमारा,

भूल कर भी कभी भूल न जाना,

आपकी यादों के सहारे है जीना हमारा।

बर्थडे भूल गए शायरी

मेरी बरबादी पर तू कोई मलाल ना करना,

भूल जाना मेरा ख्याल ना करना,

हम तेरी ख़ुशी के लिए कफन ओढ़ लेंगे,

पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना।

किसी को भूल जाने वाली शायरी in english

उसकी यादों को किसी कोने में झुपा नहीं सकता,

उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,

मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता,

लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता।

भूल न जाना शायरी इन हिंदी

न जाने कब अनजाने में हमने आपको रूला दिया,

लेकिन आपने तो जमाने के कहने पर हमें भूला दिया,

ऐ बेवफ़ा हम तो वैसे ही जमाने में अकेले थे,

तो क्या हुआ हमें आपने इस बात का एहसास दिला दिया।

कैसे भूल जाऊं शायरी

तेरी चाहत में हम जमाना भूल गये

किसी और को हम अपनाना भूल गये,

तुम से मोहब्बत है बताया सारे जहाँ को

बस एक तुझे ही बताना भूल गये।

भूलने वाले स्टेटस इन हिंदी

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,

सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,

ना जाने क्या बात थी उनमें और हम में,

सारी महफ़िल भूल गये बस वो चेहरा याद रहा।

Bhoolna shayari in hindi

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली,

दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली,

तुम मोहब्बत को खेल कहते हो,

हमने तो बर्बाद जिन्दगी कर ली।

Bhoolna shayari

दोस्त को भूलना गलत बात है,

उन्हीं का तो जिन्दगी भर साथ है,

अगर भूल गये तो सिर्फ खाली हाथ है,

अगर साथ रहे तो जमाना कहेगा “क्या बात है”।

Bhoolna shayari in urdu

जब तुझे भूलना चाहा दिल ने,

इन नए गम की सजा दी हम ने।

[Read more]

Tadapna shayari, quotes, status

Bhoolna shayari in English

काम आ सकी न अपनी वफायें तो क्या करे,

उस बेवफा को भूल न जाएँ तो क्या करे।

Bhoolna shayari rekhta

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,

हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,

तुम्हारी चाहत ही हमारी जिदंगी है,

इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना।

Bhoolna shayari hindi me

वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ऐ दोस्त,

जिसे लोग दिल पर रखकर एक दुसरे को भूल जाते है।

Bhoolna shayari image

मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर,

मुझसे रातों को उठ-उठ कर रोया नहीं जाता।

Dosti bhulna shayari

किसी को छोड़ना आसान होता है,

मगर भूलना बहुत ही मुश्किल।

Bhoolna sher shayari

मत पूछो कि कैसा हूँ मैं,

कभी भूल ना पाओगे वैसा हूँ मैं।

Bhool shayari image

घोसला बनाने में हम यूँ मशगूल हो गये,

कि उड़ने को पंख भी है, ये भी भूल गये।

Shayari about bhoolna

हम कहीं लिखना भूल न जाएँ,

तुम यूँ ही दिल को दुखाती रहा करो।

Bhoolna chahoon shayari

मुलाकत की लौ जलाना भूल गये,

दूर जाकर पास वो आना भूल गये।

Bhoolna shayari new

वहीं दोस्त भूल गए देखकर मेरे हालात,

जो करते थे दोस्ती में जान देने की बात।

Shayari on bhoolna

भूलते नहीं दोस्तों को उनके लिए हाजिर है जान,

लगता है दोस्ती के उसूल से आप है अंजान।

Bhoolna shayari on love

दोस्ती भूलने की लिए नहीं की जाती,

दोस्त के बिना जिंदगी जी नहीं जाती।

Bhoolna shayari on life

किसी को ज्यादा चाहो तो लगाव हो जाता है,

जब वह दिल तोड़ दे तो घाव हो जाता।

Bhoolna shayari pic

भूलना नामुमकिन है तुझे,

खुद पर इतना तो यकीन है मुझे।

Bhoolna shayari photo

किसी को छोड़ना आसान होता है,

मगर भूलना उतना ही मुश्किल।

[Read more ]

Ghamand shayari, status, quotes 

जियो इतना कि मरना मुश्किल हो जाएँ,

हँसों इतना कि रोना मुश्किल हो जाएँ,

किसी को पाना तो किस्मत की बात है[

मगर चाहो इतना कि भूलना मुश्किल हो जाएँ।

एक ख्याल ही तो हूँ याद रहे तो रख लेना,

वरना सौ बहाने मिलेंगे मुझे भूल जाने के।

दिल को भी ग़म का सलीका ना था पहले पहले,

उस को भी भुलाना अच्छा लगा पहले पहले।

दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है,

तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है,

अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते

पर आज भी ये दिल बेकरार तो है।

Tujhe bhoolna shayari

तुझे भूलना भी चाहूँ तो भुलाऊं कैसे,

तेरी याद से अपना दामन तो छुड़ाऊ कैसे,

मेरी हर ख़ुशी हर मुस्कान मोहताज है तेरी

मगर तुझको इसका एहसास दिलाऊ कैसे।

Bhoolna bhulana shayari

भूलना-भुलाना दिमाग का काम है,

तुम तो मेरे दिल में हो बेफिक्र रहो।

Bhulana yaad ana

जो भुलाने से ज्यादा याद आता है,

वही तो इश्क़ कहलाता है।

Bhulne ki koshish shayari

जब आप किसी को भुलाना चाहते है,

तो दुनिया की हर चीज उसकी याद दिलाती है।

Rishto ko bhoolna shayari

चंद फासला जरूर रखिए हर रिश्ते के दरमियान

क्योंकि नहीं भूलती दो चीजें चाहे जितना भुलाओ

एक गांव और दूसरा लगावभूलने की कोशिश करते हो।

आखिर इतना क्यों सहते हो

डूब रहे हो और बहते हो

दरिया किनारे क्यों रहते हो।

Pyar me bhulana shayari

प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं

रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं

भूलो उनकी गलतियाँ पर उन्हें नहीं

क्यों की रिश्तों से बढकर कुछ भी नहीं।

Ghaltiyo ko bhulana

हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना

हमारी शरारत से रूठ मत जाना

आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है

जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।

हो चुके अब तुम किसी के;

कभी मेरी ज़िंदगी थे तुम

भूलता है कौन मोहब्बत पहली

मेरी तो सारी ख़ुशी थे तुम।

Bhoolna shayari asfi

नींद भी नीलाम हो जाती हैं दिलों की महफ़िल में जनाब

किसी को भूल कर सो जाना इतना आसान नहीं होता।

भूलना भुलाना तो दिमाग का

काम है साहब

आप दिल में रहते हो

बेफिक्र हो जाओ।

Itrana aur bhul jana shayari

आसमां इतनी बुलंदी पर जो इतराता है

भूल जाता है जमी से ही नजर आता है।

मां बूढ़ी हो गई तो हाथ पकड़ने को शर्माते हैं

भूल गए बचपन में गोद में बैठकर रोटी खाई है।

Apnishayeri

कुछ किस्से दिल में

कुछ कागजों पर आबाद रहे

बताओ कैसे भूलें उसे

जो हर साँस में याद रहे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x