
Bewafai Shayari
वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।
बेवफा स्टेटस इमेज
यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं।
बेवफाई शायरी हिंदी में
बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।
बेवफा दोस्त की शायरी in english
मेरी निगाहों में बहने वाला ये आवारा से अश्क
पूछ रहे है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह।
Bewafa Dost Attitude shayari
रुसवा क्यों करते हो तुम इश्क़ को, ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है, तो इश्क़ का क्या गुनाह।
बेवफा प्यार शायरी 2020
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।
[Read more]
Valentine Day Shayari-वेलेंटाइन डे शायरी 2022
बेवफा दोस्ती शायरी
हमारी तबियत भी न जान सके हमे बेहाल देखकर,
और हम कुछ न बता सके उन्हें खुशहाल देखकर।
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
अपने गुरूर को आजमाने की जिद थी.
वरना हमें मालूम था की,तुम बेवफा हो जाओगे।
शायरी बेवफा इन हिंदी Attitude
मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए सायद
आज वो भी बेवफा हो गाए सायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए सायद।
बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा।
बेवफाई हिंदी शायरी
हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आया,
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया।
बेवफा स्टेटस डाउनलोड
बातों में तल्खी और लहजे में बेवफाई,
लो ये मोहब्बत भी पहुँची अंजाम पर।
बेवफाई वाली शायरी
तुम समझ लेना बेवफा मुझको, मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा
ये वजह अच्छी होगी , एक दूसरे को भूल जाने के लिये।
बेवफा दोस्त की शायरी
चाहते हैं वो हर रोज नया चाहने वाला.
ऐ खुदा मुझे रोज इक नई सूरत दे दे।
दोस्त बेवफा स्टेटस
काम आ सकीं न अपनी वफायें तो क्या करें,
उस बेवफा को भूल ना जाएं तो क्या करें।
बेवफा शायरी इन हिंदी 2021
वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।
जबरदस्त बेवफाई शायरी
तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया है,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते हैं।
बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Boyfriend
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
बेवफा शायरी इन हिंदी 2 लाइन
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो।
बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend
बेवफा वक़्त था? तुम थे? या मुकद्दर था मेरा?
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला।
Bewafai ki shayari image
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे,
एक शहर अब इनका भी होना चाहिए।
Bewafai par shayari in hindi
कोई मिला ही नहीं जिसको वफा देते।
हर एक ने दिल तोड़ा, किस-किस को सजा देते।
Bewafai shayari photo
बहुत दर्द देती है, आज भी वो यादें।
जिन यादों में तुम नजर आते हो।
Bewafa shayari status
उसे बेवफा कहेंगे तो, अपनी ही नजर में गिर जाएंगे हम।
वो प्यार भी अपना था और,वो पसंद भी अपनी थी।
Bewafa shayari urdu
याद रहेगा हमेशा यह दर्दे बेवफाई हमको भी,
कि क्या खूब तरसे थे जिंदगी में, एक शख्स की खातिर।
Bewafa shayari hindi
इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है।
कुछ लोग बहुत तकलीफ देते है,अक्सर अपना बनाकर।
Bewafa shayari asfi
कभी फुर्सत मिले तो इतना जरुर बताना।
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें दे ना सकें।
Bewafa shayari apnishayeri
तेरी बेवफाई का काफिला मेरी शहर से यूं गुजरा,
गुजर गई मेरी हस्ती, मिट गया पूरा शहर।
Bewafa shayari rekhta
मैं नहीं बेवफा, मेरा ऐतबार कर ले।
दे दे मुझे मौत या फिर प्यार कर ले।
[Read more]
Ahsas Shayari-एहसास शायरी हिंदी
Bewafa shayari allama iqbal
एक आदत बनी थी मुझे तेरे साथ जीने की – “ऐ बेवफा”
पता तो मुझे भी था, कि मरूँगा तो मैं अकेले ही।
Bewafa shayari ansh pandit
मेरे साथ गुजारे दिन को, संभाल के रखना…”ऐ बेवफा”।
अबकी बार बीते हुए दिन, वापिस आयेंगे, मैं नहीं।
Bewafa shayari by ghalib
मैं हर रात तेरी फोटो देखता हूं और सोचता हूं,
क्या तू वही है जिससे मैंने प्यार किया था।
Bewafa shayari boy ke liye
दिल भर ही गया है, तो मना करने में डर कैसा?
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है।
Bewafai shayari in urdu
मुझे दफनाने से पहले,मेरा दिल निकालकर उसे दे देना,
मैं नहीं चाहता कि,वो खेलना छोड़ दे।
Bewafai shayari in English
मौसम भी इशारा करके बदलता है।
लेकिन तुम अचानक से बदले हो,
हमें यकीन नहीं आता।
Bewafai ki shayari
तू भी आईने की तरह बेवफा निकला।
जो सामने आया उसी का हो गया।
[Read more]
Bewafai shayari in hindi
है वो बेवफा तो क्या हुआ मत कहो बुरा उसको।
जो हुआ, सो हुआ खुश रखे खुदा उसको।
Bewafai par shayari
मत गिरा अपने झूठे इश्क के आसूं मेरी कबर पर।
अगर तुझमे वफा होती तो, आज जिन्दगी हमसे यूँ खफा ना होती।
Bewafai shayari
मजाक तो मैं बाद में बना।
पहले तो उसने मुझे, अपना बनाया था।
Bewafa shayari chahiye
आज धोखा मिला है इश्क में,मेरा दिल टूट सा गया है।
ऐसा लग रहा है,जैसे किसी का साथ छूट सा गया है।
Bewafa shayari broken heart
वह रोयी तो होगी खाली कागज देखकर,
पूछा था उसने अब कैसे गुजर रही है जिंदगी?।
Bewafa shayari best
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में,हमने बुरा देखा।
जिन्हें दावा था वफा का,उन्हें भी हमने बेवफा देखा।